Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.6.08

किस हाल में हैं अंग्रजो से लोहा लेने वाले

मेरे द्वारा एक लाइन के लेख पर भाई राज की जुवान के एक टिप्पणी की। टिप्पणी से ज्यादा भूली हुई जानकारी है। उसको यहां मुद्रित कर रहा हूँ।
Blogger raj ki jeebh said...

बागपत का एक गाँव है बसौद...इतिहास गवाह है MUSLIM बहुल इस गाँव ने ANGREJO से जम कर लोहा लिया था। मगर उसका खामियाजा ये गाँव आज भी भुगत रहा है। ANGREJI शासको ने इनकी सारी जमीन छीन कर आसपास के उन गाँवो मे बाँट दी थी जिन लोगो ने ANGREJO की मदद थी। बसौद के निवासी आज भी मजदूरो का जीवन जी रहे है।

No comments: