Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.2.09

भारत को पहला आस्कर एवार्ड .....

भारत के लिए एकमात्र आस्कर जीत चुकी ड्रेस डिजाइनर भानु अथैया का मानना है की एटनबरो ने गाँधी फ़िल्म में भारत का वास्तविक चित्रण किया है । १०० से अधिक फिल्मों में ड्रेस डिजाइन कर रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है । अथैया ने कहा, “एटनबरो ने जुलाई 1982 में मेरा साक्षात्कार लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन किया। 15 मिनट के भीतर उन्होंने अपने दफ्तर में फोन करके यह सूचना दे दी कि उन्हें ड्रेस डिजायनर मिल गई है। उन्होंने मुझे एक सितंबर को नई दिल्ली के अशोक होटल पहुंचने को कहा। फिल्म की शूटिंग एक नवंबर से होनी थी।

आथैयाके अनुसार गाँधी में करना बहुत बड़ी चुनौती थी ।

2 comments:

Anonymous said...

yeh bharat ko ekmatra oscar nahi hai. kripya sudhar kar le. Filmkar Satyajit Roy ko bhi yeh Oscar mil chuka hai.

mark rai said...

jee aapake baat se sahmat hoon lekin satyajeet ray ko special category me award mila tha aur wah unako life times achievment ke liye diya gaya tha . main category me bharat ke liye ekmaatr award bhaanu athiya ne hi jita hai