Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.5.09

जेल में कैदी खोलेंगे कैंटीन

कोलकाता राज्य सरकार ने अलीपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है। जेल मंत्री विश्वनाथ चौधरी ने शनिवार को राइटर्स में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलीपुर जेल में सजा काट रहे दस कैदियों ने 'नया जीवन' नामक संगठन का गठन किया है जिसे कैंटीन चलाने की अनुमति दी गई है। इस काम में राज्य की कुछ स्वनिर्भर इकाइयां, रामकृष्ण मिशन व एक वित्ताीय संस्थान उनकी मदद करेगा। सरकार के जेलों में स्पोर्ट्स क्लब खोलने की भी योजना है। श्री चौधरी ने जेलों में उपाधीक्षक एवं वार्डन की कम रही संख्या पर आज समस्त जेलों के अधीक्षकों से बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टंाचार्य को इस समस्या से अवगत कराकर कदम उठाने को कहा जायेगा। (साभार)

No comments: