Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.8.11

अन्ना की जीत के मायने



अन्ना की जीत के मायने  

अन्ना की जीत- एक व्यक्ति की नहीं है .
अन्ना की जीत- एक संस्था की नहीं है

अन्ना की जीत- सोये हुए भारत की जीत है
अन्ना की जीत- दबे कुचले भारत की जीत है

अन्ना की जीत-अँधेरे पर उजाले की जीत है
अन्ना की जीत-जड़ पर चेतन की जीत है

अन्ना की जीत- अहंकार पर विनम्रता की जीत है
अन्ना की जीत-धूर्तता पर सज्जनता की जीत है

अन्ना की जीत- क्रोध पर शान्ति की जीत है
अन्ना की जीत-ठहरने पर चलने की जीत है

अन्ना की जीत- उत्तेजना पर धीरज  की जीत है
अन्ना की जीत-टालमटोल पर कर गुजरने की जीत है

अन्ना की जीत-अव्यवस्था पर व्यवस्था की जीत है
अन्ना की जीत-अनाचार पर सदाचार की जीत है

अन्ना की जीत- राजनेता पर जन नेता की जीत है
अन्ना की जीत-मनमर्जी पर जनमर्जी  की जीत है

अन्ना की जीत-स्वार्थ पर परमार्थ की जीत है
अन्ना की जीत- अपमान पर स्वाभिमान की जीत है

अन्ना की जीत-गिद्ध पर राजहंस की जीत है
अन्ना की जीत-सियार पर खरगोस की जीत है 

अन्ना की जीत-अन्याय पर न्याय की जीत है 
अन्ना की जीत-कुकर्म पर सत्कर्म की जीत है

अन्ना की जीत के मायने क्या है?

अन्ना की जीत- सत्य का उदघोष है
अन्ना की जीत-संघर्ष का परिणाम है
अन्ना की जीत-स्वतंत्रता का अहसास है
अन्ना की जीत- उछ्ख्लनता का उपहास है

अन्ना की जीत-राम का आदर्श है
अन्ना की जीत- प्रताप का शोर्य है
अन्ना की जीत-कृष्ण का सन्देश है
अन्ना की जीत-बुद्ध का उपदेश है

अन्ना की जीत-गरीब की सम्पति  है
अन्ना की जीत- दलित का श्रृंगार है 
अन्ना की जीत- माँ की ममता है
अन्ना की जीत-बाप का अधिकार है

अन्ना की जीत- आन्नद की बरसात  है
अन्ना की जीत-उल्लास की गरमी है 
अन्ना की जीत-ख़ुशी का ऋतुराज है 
अन्ना की जीत-दुःख का पतझड़ है

अन्ना की जीत- सुशासन है
अन्ना की जीत-जागरूकता है
अन्ना की जीत-नवसर्जन है
अन्ना की जीत-पगडण्डी है

अन्ना की जीत-मौलिक अधिकार है
अन्ना की जीत- सच्चा संविधान है
अन्ना की जीत-जीने की आजादी है
अन्ना की जीत-जीवन पद्धति है

अन्ना की जीत- नीति है 
अन्ना की जीत-विज्ञानं है
अन्ना की जीत- वेद का रहस्य है
अन्ना की जीत-भारतीयों का सर्वस्व है

4 comments:

SANDEEP PANWAR said...

अति उतम शब्द,

Shri Sitaram Rasoi said...

आपको बधाई और साधुवाद इस बेहतरीन कविता के माध्यम से अन्ना की जीत का उत्सव मनाने के लिए।
Dr. O.P.Verma
M.B.B.S.,M.R.S.H.(London)
visit at http://flaxindia.blogspot.com/

रेखा said...

लाजबाब और शानदार ....

Maheshwari kaneri said...

अन्ना की जीत- आन्नद की बरसात है
अन्ना की जीत-उल्लास की गरमी है
अन्ना की जीत-ख़ुशी का ऋतुराज है
अन्ना की जीत-दुःख का पतझड़ है........
बहुत सुन्दर शब्दो द्वारा भावाभिव्यक्ति..