Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.8.11

news to be published

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा लगभग हमेशा से ही अपनी प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं जयपुर जैसे बड़े शहर में ही हुआ है.साल दो हज़ार पांच से पहले एक और बाद में एक बार चित्तौड़ में ये आयोजन हो चुका है.औरतीसरी  बार फिर मेवाड मीडिया वेलफेयर युनियन के सहयोग से चित्तौडगढ में 4 सितम्बर , रविवार को आयोजित राजस्थान प्रदेश मीडिया कार्यशाला में दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह , अतुल अग्रवाल और जयपुर से वरिष्ठ पत्रकार राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष ईशमधु तलवार  जैसे जानकार मीडियाकर्मी भाग लेंगें । 

प्रदेश मीडिया कार्यशाला हेतू उदयपुर की पत्रकार, मेवाड़ पत्रकार संघ की महासचिव शकुन्तला सरूपरिया को कार्यक्रम सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम संयोजक अनिल सक्सेना ने बताया कि चित्तौडगढ में भीलवाडा रोड पर स्थित होटल पदमिनी में सुबह साढे दस बजे आयोजित प्रदेश मीडिया कार्यशाला में वर्तमान परिप्रेक्ष  में मीडिया की सार्थक भूमिका पर चर्चा की जाएगी । उन्होने बताया कि उदयपुर संभाग से पत्रकारशकुन्तला सरूपरिया , जोधपुर संभाग से पत्रकार अरूण हर्ष , दिलीप सिंह , अजमेर संभाग से वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल  , कोटा संभाग से पत्रकार ज्योति पाठक , बीकानेर से पत्रकार हरिओम गर्ग आदि के साथ प्रदेश के जिला और  उपखंड स्तर से कई पत्रकार मीडिया कार्यशाला में भाग लेंगें । इस मीडिया कार्यशाला में चित्तौडगढ मुख्यालय पर कई दशकों से पत्रकारिता कर रहें वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा ।
 
आदर सहित,
माणिक 
 
''अपनी माटी'' सम्पादन मंडल 
डी-39,पानी की टंकी के पास,
कुम्भा नगर,चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
Cell:-09460711896,

No comments: