Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.11.11

कटाक्ष मसाला!!


कटाक्ष मसाला !!

अमरीका ने एक ऐसे 'हाइपरसोनिक' बम वाहक का सफल परीक्षण किया है जो ध्वनि की गति
 से पाँच गुना तेज़ी से उड़ सकता है.............


 विश्व शान्ति दूत की नयी परिभाषा  .... .!!
           ----------------------------------------------------------

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने विकास को मुद्दा बनाकर राज्य को चार हिस्सों में बाँटने की घोषणा
 की..........
टुकड़े करने से विकास होता है तो टुकड़े बहुत कम हैं..!!.  
                          ---------------------------------------------------------------

भारतीय-कनाडाई मूल की वयस्क फ़िल्मों की कलाकार सनी लियोन रियालिटी टेलीविज़न शो
 बिग बॉस में दिखेंगी.


स्वामी को दिखाने से टीआरपी में जो कमी आ गयी थी अब वापस बढ़ जायेगी .......!!


------------------------------------------------------------------------------------
 इमरान खा़न ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को कुछ समय के लिए कश्मीर मुद्दे को
 किनारे रख देना चाहिए.


भारतीय कश्मीर में हर रोज खून की होली खेलने का काम करने वाले बेरोजगार हो जायेंगे .....!!


               -------------------------------------------


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि भारत के साथ रिश्तों में आगे बढ़ने
 का एक ही रास्ता है और वो है जम्मू-कश्मीर समेत सभी अहम मुद्दों पर चर्चा करना.


ये हैं शान्ति के मसीहा की आइना दिखाती तस्वीर .........!!


-------------------------------------------------------------------------------


भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने मालदीव में हुई द्विपक्षीय बैठक पर संतोष जताते हुए कहा है कि अगले दौर की बातचीत और
 ज़्यादा सकारात्मक होगी.


डॉक्टर करेंगे कुत्ते की पूंछ को सीधा करने की आधुनिक सर्जरी .......!!
             -----------------------------------------------


विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच अविश्वास में कमी आई है 
और सकारात्मक माहौल बना हुआ है."


हवा में तलवार भांजना कोई हमसे सीखे .........!!
              ---------------------------------------------------


पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने भारत को सर्वाधिक वरीयता वाले देश (एमएफ़एन) का दर्जा देने की औपचारिक रुप से मंज़ूरी दे दी.


गिरगिट के रंग बदलने की क्रिया पर शोध ........!!
                  ------------------------------------------



तेज़ विकास और तरक़्क़ी की हमारी कोशिशें तभी रंग लाएंगी जब हम
 सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सकेंगे और प्रशासनिक
 व्यवस्था को बेहतर बना सकेंगे."
मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री
 गीता सार .......... !!
         ---------------------------------------------------------------------------------------
भारत में पेट्रोल की क़ीमत में प्रति लीटर 1.85 रुपए की कटौती की गई
सांप सीढ़ी का खेल ....दौ घटाओ तीन बढ़ाओ !! 
-------------------------------------------------------------------------------

No comments: