Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.1.12

ATUL GARG

श्री अतुल गर्ग जी पूर्व मेयर श्री दिनेश चन्द्र गर्ग जी के बङे पुत्र ने गाज़ियाबाद् से ही बी. काम की पढाई समाप्त करके तथा अपना व्यवसायिक कार्य करते हुए तथा भा.ज.पा. व विभिन्न संगठनों मे काम करते हुए समाज में एक विश्वास अर्जित किया हैं | स्वभाव से मृदुभाषी,सवॆदनशील एवं अनुशासित व्यक्तित्व वाले श्री अतुल गर्ग किसी भी काम को न केवल मन और मेहनत से करते हैं बल्कि नए सुझाव,प्रयोग भी प्रदान करते हैं |
जिन इन्जीनियरिंग कालेजों (जैसे KIET,KEC, IPEC,KIMT,KIOT,KGEC आदि) में उन्हें काम करने का मौका मिला, वहां के छात्रों को उन्होने 40 से अधिक कम्पनियां खुलवायीं और इन सभी कालेजों ने पूरे उत्तर प्रदेश मे बहुत नाम कमाया|अभी तक 2000 से ज्यादा युवक युवतियों को निःशुक्ल मोटर वाइन्डिग,मोटर मैकेनिक,एसी.,टीवी.,फ़्रिज मैकेनिक,मोबाइल रिपेयर,फूड प्रोसेसिगं,कम्प्यूटर टेर्निगं,सिक्योरिटी गार्ड,स्व रोजगार प्रशिक्षण कराए जिससे वो अपने जीवन यापन कर सके और छोटे- छोटे स्कूलों मे कम्प्यूटर की ऋखला खुलवाई | इनमे से एक सेन्टरजिसका उद्घघाटन श्रीमती किरण बेदी जी ने किया वह अभी तक जेल मे चल रहा है | श्रीमती दमयन्ती गोयल, श्री सुनील शर्मा व श्री राजनाथ सिहं जी के चुनाव मे प्रचार एव सयोजन की जिम्मेदारी भी अतुल गर्ग जी ने सफलतापूर्वक निभाई |

No comments: