Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.1.13

tulasee - alasee

वसुधा की वैभव विभूतियाँ बगिया में चमकाएँ ,
जडी-बूटियों की  सुगंध से तन -मन स्वस्थ बनाएं।
संजीवन संयुक्त हमारे पर्वत वन -उपवन हों ,
तुलसी- अलसी औषधियों से सज्जित घर प्राङ्गण  हों।
इन बधूटियों से सब अपने आँगन आज सजायें।
जडी-बूटियों की सुगंध से तन-मन स्वस्थ बनाएं।

प्रणव नाद से प्रकृति प्रभा का आलोकित अर्चन हो ,
रोगमुक्त हो जग जो इनका वपन और सिंचन हो।
धनवन्तरि के महामंत्र को जीवन में अपनाएं ,
जडी-बूटियों की सुगंध से तन-मन स्वस्थ बनाएं।


No comments: