Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.8.15

छात्रवृत्ति घोटाले के लिए गड़बड़झाला : एक ही नाम के एक ही कक्षा में 100 से अधिक छात्र!

सेवा में,
आदरणीय मुख्य सचिव, उ०प्र० सरकार
एवं आदरणीय प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उ०प्र० ,
माननीय मानवाधिकार आयोग, UBI गाजीपुर उ०प्र० |

आप से सविनय अनुरोध है कि "श्री आनंद प्रकाश PMV फतेहउल्लाहपुर गाजीपुर उ०प्र०" में एक ही नाम के एक ही कक्षा में 100 से अधिक छात्रों का भुगतान छात्रवृत्ति के वेबसाइट एवं UBI गाजीपुर की जाँच टीम (दिनांक 21/07/2015 एवं 12/08/2015) के अनुसार हुआ है; जबकि एक ही विद्यालय के एक ही कक्षा में एक ही वर्ष में 100 से अधिक एक ही नाम के छात्रों का होना असंभव है; अतः इस  छात्रवृत्ति प्राप्ति हेतु प्रयुक्त लगभग सभी दस्तावेजों के फर्जी होने की संभावना जबरदस्त रूप में है| इसी प्रकार इसी प्रबंधन द्वारा चलाये जा रहे "बुद्धं शरणं आईटीआई फतेहउल्लाहपुर गाजीपुर उ०प्र०"  में भुगतान की गई छात्रवृत्ति एवं शुल्क की भरपाई की रक़म जो दी गई है वह अमर उजाला (लखनऊ) के दिनांक 19 मई 2015 के अनुसार, सभी  छात्र फर्जी थे और इन सभी छात्रों का सम्पूर्ण विवरण उ०प्र० के छ्त्रवृत्ति की वेवसाइट पर भी मौजूद है|




इससे यह भी सिद्ध होता है कि इसमे जो भी प्रमाण लगाये गये या तो फर्जी थे या किसी दुसरे के थे, अत: इसमे प्रयुक्त जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजो के फर्जी होना भी पूर्णतया संभावी है, तथा इसमें प्रयुक्त हुये सभी सैकड़ों की संख्या बैंक खातों के बैंकिंग के कार्य में प्रयुक्त हस्ताक्षर तथा KYC एवं अन्य दस्तावेजों का भी फर्जी होना भी पूर्णतया संभावी ही  है | अत: आदरणीय महोदय से अनुरोध है कि राष्ट्र हित में, भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इस हुए भ्रष्टाचार का सम्बंधित सक्षम कार्यालय / अधिकारीयों से उच्चस्तरीय जाँच कराकर, नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा करें |

भ्रष्टाचार को दूर करने में सहयोग हेतु प्रार्थनीय |

रामधारी सिंह कुशवाहा
Ramdhari Singh Kushwaha
मो० नं० –  – 9415306993
पुत्र – स्व० मुखराम
पतलोइयां, छावनीलाईन, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश- 233001
ramdhari1951@gmail.com
                       


No comments: