Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.8.15

कला के माध्यम से लखनऊ की समस्यायों के निवारण की छात्रों ने की अभिव्यक्ति

कला स्रोत कला केंद में कला स्रोत फाउंडेशन द्वारा आयोजित " लखनऊ कला महोत्सव " के अंतर्गत 15 दिवशीय कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 11 अगस्त 2015 को पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,यह आयोजन कला महाविद्यालय  एवं करामात गर्ल्स कॉलेज निशातगंज ,लखनऊ के प्रांगण में हुआ जिसमे 24 कला महाविद्यालय के और 30 करामात गर्ल्स कॉलेज के छात्र छात्राओं  ने भाग लिया ,पोस्टर एवं निबंध लेखन के लिए विषय " एरर इन डेवलपमेंट आफ लखनऊ  " और  " ए पी जे  अब्दुल की उपलब्धिया "  जैसे विषय दिया गया



भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया की लखनऊ महोत्सव के तीसरे दिन पोस्टर एवं निबंध लेखन के दूसरे चरण में कला महाविद्यालय बी ऍफ़ ए (पेंटिंग ,अप्लाइड ) और  ,करामात गर्ल्स के 8,9,10,11,12  के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया ,आज के इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के कल्पनाओं का करवा भी देखने को मिला लखनऊ में विकास को लेकर क्या क्या समस्याएं है उन्हें लेकर छात्रों बखूबी अपने विचारों को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया किसी ने लखनऊ को सुन्दर कैसे बनाये ,जनसँख्या को नियंत्रण के उपाय ,पर्यावरण को बचने की बात ,पेड़ों को काटने से रोकने की बात ,यातायात के नियमो का पालन करने का सन्देश ,जनता की सुनवाई करने की बात ,महिला सुरक्षा के प्रति ,शौचालय व्यवस्था ,अच्छी चिकित्सा ,अच्छी शिक्षा ,रोजगार को बढ़ावा ,युवाओ को रोजगार ,पेड़ों को काट कर बनते बिल्डिंग्स ,ग्रीन लखनऊ ,क्लीन लखनऊ ,वायु प्रदुषण ,सरकार के तरफ से कोई ठीक सुविधा न मिलने की बात ,भ्रस्टाचार तथा रिस्वत को बंद करने की बात ,भूख गरीबी ,प्रशिद्ध इमारतों को बचने की मुहीम ,अादि समस्याओं को छात्रों ने अपनी कल्पनाओं के द्वारा प्रस्तुत करने की कोशिश की है वहीं कलाम साहब को भी याद करते हुए उनके पोर्ट्रेट भी बनाये ,

No comments: