Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.8.15

पूर्व सैनिकों की समान पद समान पेंशन की मांग के समर्थन में बनारस में प्रदर्शन


वाराणसी में सामाजिक सरोकारों से जुड़े जन संगठनों और संस्थाओं के साझा मंच "साझा संस्कृति मंच" ने 'समान पद समान पेंशन' की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों के आज से रविन्द्रपुरी कालोनी वाराणसी में प्रारंभ हुए अनिशचित कालीन धरने का समर्थन करते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांग बिलकुल व्यावहारिक है और यह समय उनकी मांग को सम्मान के साथं स्वीकारने के लिए बिलकुल उचित है जब हम 1965 के युद्ध की 50 वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं .



पूर्व सैनिक इस मांग को लेकर ढाई महीने से दिल्ली में जन्तर मंतर पर धरनारत हैं लेकिन सरकार उस पर कोई ध्यान नही दे रही है केवल टालने की प्रव्रत्ति अपनाई जा रही है.  इस अवसर पर साझा संस्कृति मंच के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि देश के वीर सैनिकों के कारण आम नागरिक आज चैन की नीद ले पाता है, हमारे सैनिक दुरूह परिस्थितयों में रह कर हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं उनकी व्यावहारिक और न्यायसंगत मांग के समर्थन में नागरिक समाज को आगे आना चाहिए. साझा संस्कृति मंच ने वाराणसी में आज से प्रारम्भ हुए अनिशचित कालीन धरना और क्रमिक अनशन को पूर्ण समर्थन देते हुए इसके लिए जल्द ही जन अभियान छेड़ने का भी घोषणा की. सैनिको के समर्थन में रविन्द्रपुरी कालोनी स्थित धरना स्थल पर आज वल्लभाचार्य पाण्डेय, धनञ्जय त्रिपाठी,  डा नीता चौबे, विनय सिंह, हर्षित, शिवांग शेखर आदि शामिल रहे.

भवदीय
साझा संस्कृति मंच
9415256848  

No comments: