Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

11.2.16

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के सम्मान किन्हें दिए जाएं, सुझाव आमंत्रित

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के वित्तीय वर्ष 2015-16 के साहित्यिक सम्मानों हेतु अपने सुझाव सादे काग़ज़ पर अंतिम तिथि 10 मार्च, 2016 तक सचिव, मध्यप्रदश उर्दू अकादेमी, भोपाल के नाम भेजने का कष्ट करें।


उर्दू पत्रकारिता के लिये हकीम कमरूल हसन अखिल भारतीय सम्मान (रूपये 31,000/-), हास्य व्यंग के लिये जोहर कुरैशी अखिल भारतीय सम्मान (रूपये 15,000/-),  रचनात्मक साहित्य के लिये मीर तक़ी मीर अखिल भारतीय सम्मान (रूपये 31,000), हामिद सईद खाँ अखिल भारतीय सम्मान (रूपये 15,000/-), शादाँ इन्दौरी अखिल भारतीय सम्मान (रूपये 15,000/-), सिराज मीर खाँ सहर प्रादेशिक सम्मान (रूपये 15,000/-), बासित भोपाली प्रादेशिक सम्मान (रूपये 10,000/-), मो0 अली ताज प्रादेशिक सम्मान (10,000/-), शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य के लिये नवाब सिद्दीक हसन खाँ प्रादेशिक सम्मान(15,000/-), शैरी भोपाली प्रादेशिक सम्मान (10,000/-), उर्दू शिक्षक के लिये कैफ भोपाली प्रादेशिक सम्मान (रूपये 10,000/-), अ-उर्दू भाषी के लिये शम्भू दयाल सुखन प्रादेशिक सम्मान (रूपये 10,000/-), नये रचनाकारों के लिये शिफा ग्वालियरी प्रादेशिक सम्मान (रूपये 5,000/-)

मध्यप्रदेश उर्दू अकादेमी के द्वारा गठित सम्मान समिति तमाम नामों पर विचार करने के बाद निर्णय लेगी । सम्मान समिति का निर्णय अंतिम होगा ।

डॉ0 नुसरत मेहदी,
सचिव
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी,
फोन नं0 07552551691


No comments: