Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.4.16

अमर उजाला छाप रहा है दूसरे अखबारों में छपी खबरों को



कट पेस्ट का ऐसा दौर चल पड़ा है की अब अमर उजाला में दूसरे अखबारो में कई दिन पूर्व छपी खबरों को बेख़ौफ़ छापा जा रहा है ताजा मामला आज 2.4.16 अमर उजाला, फ़िरोज़ाबाद के पृष्ठ 4 में दमकल विभाग की खबर छपी है जो 28.3.16 को आईं नेक्स्ट , प्रतापगढ़  समाचार पत्र में छप चुकी है. कॉपी पेस्ट करने में तनिक सावधानी भी नही बरती गई इसलिए आई नेस्ट की खबर में जिन तहसीलो का जिक्र किया गया है उन्ही तहसीलो को फ़िरोज़ाबाद में भी लिख दिया गया है जबकि कुंडा तहसील तो फ़िरोज़ाबाद में है ही नहीं.


हालात इतने खराब हो चुके है की फायर स्टेशन ऑफिसर का वर्जन भी ज्यो का त्यों ही छाप दिया गया है. हास्यपद स्थिति तो ये है कि दोनों अखबारो आई नेक्स्ट में 28 मार्च 2016 और अमर उजाला में 2.4.16 को एक ही दमकल की गाडी का फोटो छपा है। इस तरह की खबर कई बार छापी गई है अमर उजाला की फ़िरोज़ाबाद जनपद में अमर उजाला के पाठको की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पाठकों की सुविधा के लिए आई नेक्स्ट प्रतापगढ़ का दिनाक 28.3.16 का समाचार पत्र तथा अमर उजाला, फ़िरोज़ाबाद दिनाक 2.4.16 का समाचार पत्र आपके अवलोकन के लिए सलग्न है

वैसे ये दोनों e paper भी है और net पर उपलब्ध है

सलग्न:: दोनों समाचार पत्रो में छपी खबर की कॉपी

एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

No comments: