Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.11.16

हरियाणा न्यूज से तीन और गए, कांडा ने दिया मैनेजिंग एडिटर को आखिरी मौका

खबर विवादित पूर्व राज्यमंत्री गोपाल कांड के चैनल एसटीवी हरियाणा न्यूज़ से है... बताया जा रहा है हरियाणा न्यूज में इनदिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है एक तरफ जहां चैनल बंद होने की तरफ बढ़ रहा है वहीं कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है... एसोसिएट प्रोड्यूसर पुनीत ने चैनल को बाय बाय कह दिया है...वहीं सीजी हेड धर्मेंद्र यादव ने हिंदी ख़बर ज्वाइंन कर लिया है... इसके अलावा कैमरा मैन सलिल सोनी ने न्यूज़ २४ के साथ नयी पारी शुरू कर दी है...
चैनल में मची भगदड़ से जहां संपादक नवजोत सिद्दू के होश उड़ गये है... वहीं उनके चमचों से परेशान एंकरों ने नवजोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एंकरो ने नवजोत की चैनल मालिक गोपाल कांडा से शिकायत की है... जिसके बाद चैनल के मालिक गोपाल कांडा ने हस्ताक्षेप करते हुए एंकरों और नवजोत को आमने सामने बैठाकर बात की... जिसमे एंकरो ने नवजोत को जमकर खरी खोटी सुनाई। और पूरे स्टाफ के सामने पोल खोलकर रख दी... इस दौरान नवजोत का रुख देखकर कांडा ने भी जमकर फटकार लगाई है. और सुधर जाने आखिरी मौका दिया है ..

स्टॉफ के बीच हुई बेज्जती से नवजोत ने कांडा के सामने इस्तीफा देने क ढ़ोंग किया जिसके कांडा ने स्वीकार करने की मौन सहमती दे दी... नवजोत के साथ उनकी टीम ने भी इस्तीफे की तैयारी कर ली थी ... लेकिन नौकरी जाने का खतरा भांपकर कुछ ही देर में नवजोत का साथ छोड़ दिया... अपने खास लोगों के इस दोगलेपन के बाद नवजोत ने भी पैंतरा बदल लिया... अकेली पड़ी नवजोत ने अपना इरादा बदलते हुए... गोपाल कांडा को जल्द ही सबकुछ सही करने का भरोसा दिलाया है... वहीं खबर ये भी है की नवजोत से चैनल छोड़कर गये पत्रकारों की सैलरी रोकने का आदेश जारी कर दिया है... एचआर ने भी एक नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों पर नौकरी न छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है...

हरियाणा न्यूज़ के एंकर की कलम से।

No comments: