Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.10.17

पुलिस लीडरशिप तथा तनाव पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शोधकार्य पूरा किया

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आईआईएम लखनऊ से लीडरशिप, विभागीय तनाव तथा मानव प्रबंधन नीति का पुलिस के कार्यों, पुलिसवालों की कार्य संतुष्टि तथा उनकी भावनात्मक प्रतिबद्धता पर पड़ने वाले प्रभाव संबंधी अपना शोधकार्य आज पूरा कर लिया.

अमिताभ ने इस हेतु उत्तर प्रदेश के 933 पुलिसकर्मियों का सर्वेक्षण कर वैज्ञानिक ढंग से यह निष्कर्ष निकाला कि पुलिस के कार्यों पर लीडरशिप तथा मानव प्रबंधन का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जबकि विभागीय तनाव का गंभीर विपरीत प्रभाव पड़ता है. शोध से यह सामने आया कि भावनात्मक प्रज्ञा (इमोशनल इंटेलिजेंस) और वचनबद्धता पर समुचित ध्यान दे कर बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है. यह भी पाया गया कि यूपी पुलिस में तनाव सामान्य से बहुत अधिक है, और उसमे भारी कमी किये जाने की जरुरत है.

इस शोध परिणाम का प्रयोग पुलिस में उचित मानव प्रबंधन तथा बेहतर नेतृत्व देने तथा विभागीय तनाव को कम कर बेहतर पुलिसिंग किये जाने में किया जा सकता है. साथ ही पुलिसकर्मियों के भावनात्मक प्रज्ञा पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है. अमिताभ ने इस हेतु 02 साल का अध्ययन अवकाश ले कर आईआईएम लखनऊ में रेगुलर कोर्स किया था और वापस आने के बाद भी अपना शोध कार्य जारी रखा था. उन्होंने प्रो० पंकज कुमार,  हिमांशु राय और पुष्पेन्द्र प्रियदर्शी के अधीन अपना शोध कार्य किया.

Thesis on Police leadership and Stress completed 

IPS officer Amitabh Thakur today successfully completed his thesis from IIM Lucknow on impact of leadership, Organizational Stress and Human Resource Policies on Employees’ outcome like job performance and job satisfaction.

Amitabh undertook a survey of 933 policemen from various branches of Uttar Pradesh police to statistically conclude that leadership and HR practices have a positive impact on job performance and job satisfaction, while organizational stress has a negative impact on them. The research concluded that Emotional Intelligence and work engagement are important factors that can be modulated to have a favourable impact on employees’ outcome in Police. The research found that stress level in UP Police is much higher than average and it needs to be drastically reduced for better performance.

This study can be used for giving higher emphasis on proper leadership development, HR Practices and reduction of stress in Police so as to get better policing results and to introduce Emotional intelligence as an important factor for man management.   Amitabh had taken study leave to stay in IIM Lucknow for 02 years for the regular course and continued his research after coming back. He did his thesis under Prof Pankaj Kumar, Himanshu Rai and Pushpendra Priyadarshi.

No comments: